सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी,अब इस स्तर के पार हुआ बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी,अब इस स्तर के पार हुआ बाजार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने के मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज हरे निशान पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही एक बार फिर से निफ्टी 17800 का स्तर पार कर चुकी है। वहीं सेंसेक्स भी अब 60300 के स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अलावा आज बुधवार को कई शेयरों में दमदार तेजी भी देखने को मिली है।

सेंसेक्स में आज उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स आज 60087.98 के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने आज 60300 का स्तर पार करते हुए 60362.79 का हाई लगाया। वहीं सेंसेक्स का आज का लो 59954.91 रहा। इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 60300.58 के स्तर पर क्लोजिंग दी है।

वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी आज 17767.30 पर ओपन हुई। इसके बाद निफ्टी का आज का लो 17711.20 रहा। वहीं निफ्टी का हाई 17827.75 रहा है। वहीं निफ्टी ने आज 17813.60 के स्तर पर क्लोजिंग दी।

आज बाजार के टॉप गेनर्स में Power Grid Corporation, Nestle India, Tata Consumer Products, IndusInd Bank और L&T रहे. इसके अलावा कई शेयरों में आज बाजार में गिरावट भी देखने को मिली। Hindalco Industries, Adani Ports, Bajaj Auto, Bajaj Finserv और NTPC आज टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

वहीं गुरुवार को मासिक एफएंडओ की समाप्ति से पहले निवेशकों ने अपनी पोजिशन को कवर करने की कोशिश की। वैश्विक कमजोरी के बाद भी बाजार का प्लस में रहना इस बात का संकेत है कि हमारे फंडामेंटल बरकरार हैं और निवेशक भारतीय इक्विटी में रिस्क-ऑन रहने को तैयार हैं लेकिन अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति से पहले बाजार सावधानी बरतने के लिए वैश्विक दिशा से संकेत ले सकते हैं। घरेलू बाजारों में आज तेजी देखने को मिली। आईटी कंपनियों की कमाई से बाजार को थोड़ा समर्थन मिला है।

इसे भी पढ़े   32 बोर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *