जूते बनाने वाली कंपनी Campus का आ रहा IPO,दांव लगाने का मौका

जूते बनाने वाली कंपनी Campus का आ रहा IPO,दांव लगाने का मौका
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मई माह में एक साथ कई कंपनियों के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) लॉन्च होने वाले हैं। इनमें स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी Campus Shoes का आईपीओ भी शामिल है।

बाजार सूत्रों के मुताबिक कंपनी मई 2022 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की योजना बना रही है। Campus Shoes ने पिछले साल डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल किया था। फुटवियर कंपनी ने अपने DRHP में इस पब्लिक इश्यू के जरिए प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.10 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था।

इस ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वाले कैंपस शूज के प्रमोटरों में हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल शामिल हैं। ओएफएस में पेश किए गए इक्विटी शेयरों में टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे निवेशक शामिल हैं।

बता दें कि फिलहाल Campus Shoes के प्रमोटरों की कंपनी में 78.21 फीसदी, टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज की क्रमश: 17.19 फीसदी और 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष 0.74 प्रतिशत हिस्सेदारी व्यक्तिगत शेयरधारकों और कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों के पास है।

स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर कंपनी Campus Shoes दिल्ली में स्थित है। यह कंपनी अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने के अलावा पश्चिमी और दक्षिणी भारत में अपने विस्तार पर विचार कर रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अडानी ने कमाए 5,41,45,32,50,000 रुपये,एक झटके में बने गए एशिया में नंबर 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *