Homeराज्य की खबरेंश्रद्धा जैसा हत्याकांड,कुर्ला में सूटकेस में महिला की लाश मिलने से सनसनी

श्रद्धा जैसा हत्याकांड,कुर्ला में सूटकेस में महिला की लाश मिलने से सनसनी

मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें फिर एक बार महिला का शव सूटकेस से बरामद किया गया है। आए दिनों महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, वहीं कुर्ला में सूटकेस से महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूटकेस में मिली लाश
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर के वक्त शांति नगर में सीएसटी रोड पर एक सूटकेस के लावारिस पड़े होने की सूचना मिली थी,जिसके बाद जांच की गई तो सूटकेस से शव बरामद हुआ।

सूटेकस से निकली महिला की लाश
आपको बता दें शांति नगर इलाके में मेट्रो परियोजना का काम भी चल रहा है। फिर भी दिन दहाड़े रास्ते पर यह सूटकेस किसने छोड़ा इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद सूटकेस के अंदर महिला के शव को बरामद किया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

खंगाली जा रही है फुटेज
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, कुर्ला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारे की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़े   बेहद बोल्ड फोटो में नजर आयी नेहा शर्मा,हॉटनेस अनलिमिटेड

श्रद्धा की कहानी जैसा है मामला
आपको बता दें दिल्ली में भी इसी तरह की एक घटना ने सबको हिला कर रख दिया था। श्रद्धा वालकर की 18 मई 2022 को महरौली इलाके में आफताब द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई थी।

श्रद्धा वालकर के शरीर के अंगों को छतरपुर समेत दिल्ली के विभिन्न जंगलों में फेंक दिया गया था और नवंबर 2022 में उक्त मामले में आरोपित आफताब को गिरफ्तार किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img