छ ‘मौत वाली चिट्ठी’,शादी से पांच दिन पहले युवक को परिवार सहित गोली मारने की मिली धमकी
हरियाणा। हरियाणा के पानीपत जिले में एक युवक को शादी से पांच दिन पहले परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाशों ने चिट्ठी लिखकर युवक के घर तक पहुंचाई है,जिसमें उसके पूरे परिवार को गोली मारने की बात कही गई है। धमकी मिलने के बाद शादी वाले घर में टेंशन का माहौल हो गया है। पांच दिन जहां परिवार में बेटे की शादी होनी है ऐसे में अब जान का खतरा भी मंडरा रहा है जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है।
दो बाइक सवारों ने दी चिट्ठी
मामला पानीपत जिले के ददलाना गांव का है। पुलिस को दी गई शिकायत में रवि कुमार राणा ने बताया कि 8 फरवरी की रात वो घर पर था,इस दौरान उसको जानने वाले हेमंत यादव और शैलेस यादव से मिलने आए। वो दोनों पानीपत जिले के 2जी एथनटल प्लांट रिफाइनरी में काम करते है। हेमंत यादव और शैलेस यादव ने उसे घर के बाहर आवाज देकर बुलाया और उसे एक चिट्ठी पकड़ा दी। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो युवक जा रहे थे उन्होंने ये चिट्ठी तुम्हें देने के लिए कहा है। दोनों युवकों ने नकाब लगा रखा था। उनकी बातों से वो वहीं आसपास के लग रहे थे।
चिट्ठी में दी गई धमकी
रवि कुमार राणा ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि जब उसने वो चिट्ठी देखी तो वो सफेद लिफाफे के अंदर बंद थी और उसके ऊपर हिंदी में रजत राणा ग्राम ददलाना टाउनशिप रोड लगा हुआ था,वही जब उसने चिट्ठी को खोलकर पढ़ा तो उसमें पूरे परिवार के साथ-साथ उसके छोटे भाई रजत को जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में लिखा गया था कि उन्हें घर के अंदर गोली मारी जाएगी। यहां तक की चिट्ठी में उसकी मां मुंदरी का भी नाम लिखा हुआ था। रवि ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई की 15 फरवरी को शादी है और यमुनानगर में बारात जानी है जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई,लेकिन इस बीच ये चिट्ठी मिलने से परिवार परेशानी में जी रहा है।