अमेठी में पंहुची स्मृति ईरानी ने शहीद स्थल समारोह को सम्बोधित किया

अमेठी में पंहुची स्मृति ईरानी ने शहीद स्थल समारोह को सम्बोधित किया
ख़बर को शेयर करे

अमेठी। कादूनाला भाले सुलतानपुर शहीद स्थल पर आयोजित अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गुरुवार को कहा कि वीर शहीदों के स्मारक व उनकी स्मृति को सम्मान दिलाने का संघर्ष काफी समय से चल रहा था। आप लोगों की बेटी, दीदी होने के नाते मैंने उस संघर्ष को समाधान तक पहुंचाया। शहीदों को सम्मान मिला। यह सब आप सभी के आशीर्वाद से संभव हो सका। उन्होंने शहीद स्थल का नाम वीर भाले सुलतान शौर्य वन स्थली करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर भाले सुलतानियों की ओर से केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके पूर्व उन्होंने स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर बलिदानियों को नमन किया। स्मृति ईरानी ने हनुमान मंदिर के पास लगी स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। भाजपा किसान मोर्चा के पौधरोपण कार्यक्रम हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भी पौधा रोपा। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में आयोजित परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विकास भवन के पास जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का लोकार्पण करेंगी। इस दौरान करीब 18.53 करोड़ की सौगात जिले वासियों को मंत्री स्मृति ईरानी देंगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   योगी सरकार के दावों पर अखिलेश ने उठाए सवाल, पूछा- पहले साइन हुए एमओयू कितना जमीन पर उतरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *