नई दिल्ली। एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम है,जो मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर लगातार पांच जीत दर्ज कर टॉप पर बैठी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है कि जो हार के बाद लगातार नखरे पे नखरे दिखा रही है। 7 साल के लंबे अरसे बाद भारत आई पाकिस्तान टीम ने विवादों का ऐसा पिटारा खोला है कि माहौल खराब करके रख दिया है। इस बीच अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक और विवादित बयान दे दिया है।
2023 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भिड़ंत
अफगानिस्तान से क्यों डरे हुए हैं पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर?
शोएब अख्तर ने फिर दिया विवादित बयान
2023 वर्ल्ड कप में आज सोमवार,23 अक्टूबर को बड़ा मैच होने वाला है। भारत-पाकिस्तान के बाद एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। दरअसल टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मुकाबला
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक के नाम से मशहूर स्टेडियम में जब ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगे तो चेन्नई का पारा हाई होगा। पाकिस्तान टीम इस वक्त मुसीबत में है। दरअसल वो लगातार 2 हार के साथ चेन्नई पहुंची है। अफगानिस्तान भी पिछला मैच हार कर आया है, लेकिन बड़ी बात ये है कि उसने इससे पिछले मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
Pak की हार के डर से बौखलाए अख्तर का विवादित बयान
अफगानिस्तान टीम के टूर्नामेंट में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पाकिस्तान की हार का डर सता रहा है। अख्तर पूरी तरह बौखलाए हुए हैं और विवादित बयान दे रहे हैं। दरअसल शोएब ने फिर भारत में पाकिस्तान के समर्थक न होने का राग अलापा है।
ये सिर्फ पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच नहीं है। ये पाकिस्तान बनाम क्राउड है। ये पाकिस्तान बनाम ग्राउंड्समैन है। हमारे लिए ये मुश्किल मैच है। अफगानिस्तान कोई छोटी और आसानी से हार मानने वाली टीम नहीं है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद से ही पाकिस्तानी फैंस का मुद्दा उठा रहे हैं। स्टेडियम में पाकिस्तानी फैंस का न होने को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है। पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का अहमदाबाद में खेले गए मैच को ICC इवेंट के बजाय BCCI इवेंट कहना। इसके बाद ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ गाने को लेकर विवाद। इस कड़ी में अब शोएब अख्तर ने एक और विवादित बयान देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
इंग्लैंड को हराकर किया था उलटफेर
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। मैच में राशिद खान,मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान की अफगान स्पिन तिकड़ी ने कोहराम मचाया था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच चेन्नई में होना है, जहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में शोएब को पाकिस्तान की हार का डर सता रहा है।