बक्सर मॉल में प्यार,भागलपुर में सिपाही पत्नी की लाइफ में किसी और की एंट्री…बिछ गई लाशें!
भागलपुर। बिहार के भागलपुर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पर महिला सिपाही और उसके दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली। यह घटना भागलपुर पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी आवास में हुई। मृतक पंकज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीतू कुमारी के कथित अवैध संबंधों का हवाला देते हुए बताया है कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।
पुलिस लाइन की घटना
घटना भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास संख्या CB-38 में हुई। पुलिस को घटनास्थल से नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे शिवांश (साढ़े चार साल) और श्रेया (साढ़े तीन साल), और नीतू की सास आशा देवी (65) के शव मिले। सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। नीतू के पति पंकज का शव उसी घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
मिली घटना की जानकारी
घटना की जानकारी सबसे पहले सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई जब दूधवाला नीतू के घर दूध देने गया था। दरवाजा न खुलने पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का खौफनाक मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। शवों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी हत्या देर रात की गई है।
5 शव मिलने से फैली सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। रेंज डीआईजी विवेकानंद, सीनियर एसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
सुसाइड नोट भी मिला
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसे कथित तौर पर पंकज ने लिखा था। सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी नीतू पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू के किसी और से अवैध संबंध थे। पहले मेरी मां और फिर मेरे बच्चों की हत्या की। फिर गुस्से में आकर मैंने उसे मार डाला और अब मैं भी आत्महत्या कर रहा हूं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट में लिखी बातों की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
दोनों ने किया था प्रम विवाह
जानकारी के अनुसार, नीतू मूल रूप से बक्सर जिले के नया बाजार स्थित तातो मोहल्ले की रहने वाली थी, जबकि पंकज भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला था। दोनों की शादी प्रेम विवाह था जो अंतरजातीय था। बताया जा रहा है कि बक्सर मॉल में नौकरी करने के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, और बाद में शादी भी कर ली। शादी के बाद नीतू की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई। तब से नीतू और पंकज, परिवार के साथ भागलपुर ही रह रहे थे। नीतू पुलिस ऑफिस के आरटीआई शाखा में कार्यरत थीं, जबकि पंकज बेरोजगार था।
अक्सर होते रहता था झगड़ा
पड़ोसियों के मुताबिक, पंकज और नीतू के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि आपसी विवाद के चलते ही यह वीभत्स वारदात हुई होगी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। वे जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।