4.25 लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, upmsp.edu.in पर जारी होगा रिजल्ट

4.25 लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, upmsp.edu.in पर जारी होगा रिजल्ट

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब सवा चार लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। इस संबंध में सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि परीक्षा छोड़ने का कारण पता लगाया जायेगा। वहीं सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के बैकअप को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि रिकार्डिंग परिणाम जारी होने तक रखनी होगी। मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई। आखिरी दिन प्रथम पाली में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की टीम ने राजधानी लखनऊ के केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्धारित मापदंडों के अनुरूप चलती पायी गई।

यूपी बोर्ड भी मूल्यांकन कार्य में जुट गया है। परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इस वर्ष करीब 52 लाख विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इमें 27,81,654 परीक्षार्थी 10वीं के और 24,1,035 छात्र-छात्राएं 12वीं के थे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2022
यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष (2021) कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रिजल्ट 31 जुलाई 2021 को जारी किया गया था। इस बार परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है।

पिछले वर्ष बच्चों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला गया था। यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था। 10वीं में 99.52 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

इसे भी पढ़े   राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया 5 परीक्षाओं का शेड्यूल,यहां चेक करें RPSC Calendar 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *