जंसा : गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर कक्षा 4 के छात्रा की मौत
वाराणसी (जनवार्ता) । जंसा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा स्कूल से लौटने के बाद घर के पास ही खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, मासूम की मौत से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही पर रोक लगाने और क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।