Homeराज्य की खबरेंशेयर बाजार में भरा जोश,पहली बार निफ्टी 20,000 के पार,सेंसेक्स 528 अंकों...

शेयर बाजार में भरा जोश,पहली बार निफ्टी 20,000 के पार,सेंसेक्स 528 अंकों के उछाल के साथ बंद

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए आज के दिन बेहद ऐतिहासिक है। नेशल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी पहली बार 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। निफ्टी को 19,000 से 20,000 के आंकड़े को छूने में कुल 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं। अडानी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी ने माइलस्टोन हासिल किया है। वहीं बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 67,000 के पार जाने में सफल रहा है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 550 अंकों के उछाल के साथ 67,156 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंकों के उछाल के साथ 20,000 के लेवल पर बंद हुआ है।

निफ्टी पहली बार 20,000 के पार
शेयर बाजार में देसी विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी में जैसे ही 180 अंकों की तेजी निफ्टी 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने में सफल हो गया। निफ्टी 20008 अंकों तक जा पहुंचा। निफ्टी को 19,000 से 20,000 के आंकड़े को छूने में कुल 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं।

सेक्टर का हाल
आज शेयर बाजार में मीडिया छोड़कर सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुआ। बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 414 अंकों के उछाल के साथ 45,570 अंकों पर बंद हुआ। वहीं आईटी, ऑटो, एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, जैसे सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए। मिड कैप स्टॉक्स में फइर जोरदार खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 466 अंकों के उछाल के साथ 41,444 अंकों पर बंद हुआ है। स्मॉल कैप इंडेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 12,982 अंकों पर क्लोज हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर तेजी के साथ जबकि 5 शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ और केवल दो गिरकर बंद हुए।

इसे भी पढ़े   भूकंप प्रभावित तुर्किये से सफल ऑपरेशन के बाद भारत लौटी NDRF की टीम, हिंडन एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

बीएसई का मार्केट कैप ऐतिहासिक लेवल पर
शेयर बाजार में जोरदारी तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 324.25 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले ट्रेंडिंग सेश में 320.92 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप में 3.33 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img