जिंदगी पर भारी पड़ा स्टंट का शौक,वर्ल्ड फेमस Influencer का 68वीं मंजिल से फिसला पैर,मौत

जिंदगी पर भारी पड़ा स्टंट का शौक,वर्ल्ड फेमस Influencer का 68वीं मंजिल से फिसला पैर,मौत
ख़बर को शेयर करे

फ्रांस। फ्रांस के रेमी ल्यूसिडी ऊंची इमारतों पर चढ़कर स्टंट करने के लिए दुनियाभर में मशहूर थे। अब इनका यही शौक उनके लिए मौत का कारण बन गया है। 30 साल के फ्रांसीसी डेयरडेविल हाल ही में हांगकांग में अपना हुनर दिखाने पहुंचे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनकी जिंदगी का आखिरी स्टंट होगा। 68 मंजिला बिल्डिंग से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई है।

फ्रांसीसी डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी की मौत
68 मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत
स्टंट करने के लिए दुनियाभर में थे लोकप्रिय
फ्रांसीसी डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी की मौत

वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपने खतरनाक स्टंट के वीडियो शेयर करते रहते थे। इस बार,उन्होंने अपने फैंस के लिए कुछ नया करने का सोचा जो उनपर ही भारी पड़ गया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार,रेमी ल्यूसिडी ट्रेगुंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स पर चढ़ रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

खबरों के अनुसार, स्टंट के दौरान रेमी ऊपरी मंजिल के पेंटहाउस के बाहर फंस गए थे। रिपोर्ट्स में हांगकांग के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि ल्यूसिडी शाम करीब 6 बजे इमारत में देखे गए जब उन्होंने गेट पर सुरक्षा गार्ड को बताया कि वह 40वीं मंजिल पर अपने एक दोस्त से मिलने आए हैं। हालांकि, जब उनके कथित फ्रेंड ने खुलासा किया कि वह उन्हें नहीं जानते तो सुरक्षा गार्ड ने रेमी को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक वह लिफ्ट में जा चुके थे।

इसे भी पढ़े   काजल हत्याकांड में खुलासा:पति ने साथियों संग मिलकर गला दबाकर की थी हत्या,दूसरी शादी पर हो रहा था विवाद

68 मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत
अब ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे ल्यूसिडी 49वीं मंजिल पर गए और फिर सीढ़ियों से चढ़ते हुए बिल्डिंग के टॉप पर पहुंच गए। हालांकि,वह पेंटहाउस के बाहर फंस गए थे और मदद के लिए खिड़की को खटखटाने लगे। ये देख अपार्टमेंट की एक नौकरानी ने पुलिस को फोन किया। उसके कुछ देर बाद उनका पैर फिसल गया और गिरने से उनकी मौत हो गई।

मौत से कुछ देर पहले शेयर की थी फोटो
रेमी ने अपनी मौत से कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हांगकांग की फोटो शेयर की थी। किसी को भनक भी नहीं थी कि ये उनका आखिरी पोस्ट होने वाला है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *