90 घंटे काम के बयान पर घ‍िरे सुब्रमण्यन,बचाव में उतरी L&T;कहा-अगले 10 साल भारत के

90 घंटे काम के बयान पर घ‍िरे सुब्रमण्यन,बचाव में उतरी L&T;कहा-अगले 10 साल भारत के
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। 90 घंटे काम करने का सुझाव देने के बाद एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग उनके सुझाव की तुलना इंफोस‍िस के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान से कर रहे हैं। उनकी तरफ से दी गई प्रत‍िक्र‍िया का बचाव करने हुए एलएंडटी ने कहा क‍ि उन्‍होंने (सुब्रमण्यन) ‘राष्ट्र निर्माण’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। एलएंडटी की तरफ से उनके बयान को ज्‍यादा मेहनत करने और ज्‍यादा हास‍िल करने से जोड़ा गया।

देश को व‍िकस‍ित राष्ट्र बनाने..
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘एलएंडटी में, राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है। आठ दशक से भी ज्‍यादा समय से हम भारत के बुनियादी ढांचे, इंडस्‍ट्रीज और तकनीकी क्षमता को शेप दे रहे हैं। हमारा मानना है अगले 10 साल भारत के हैं, ज‍िनमें देश के व‍िकास को आगे बढ़ाने और व‍िकस‍ित राष्ट्र बनाने के ल‍िए साथ काम करने की जरूरत है। हमारे चेयरमैन की तरफ से द‍िया गया बयान इसी महत्वाकांक्षा को प्रदर्श‍ित करता है। उनका कमेंट इस बात पर जोर देता है क‍ि असाधारण र‍िजल्‍ट के ल‍िए असाधारण कोश‍िश करने की जरूरत है। एलएंडटी में हम ऐसी ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

सुब्रमण्यन का वीडियो वायरल..
एक रेडिट वीडियो वायरल होने के बाद एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर व‍िवाद बढ़ गया। वायरल वीड‍ियो में सुब्रमण्यन ने कहा कि वह चाहते हैं क‍ि कर्मचारी संडे को भी काम करें। कंपनी की इंटरनल मीटिंग के इस वीड‍ियो में L&T चेयरमैन सुब्रमण्यन से शनिवार को काम करने को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने कहा मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करा पाता तो मुझे ज्‍यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं संडे को भी काम करता हूं।

इसे भी पढ़े   रेलवे फाटक पार कर रहे पिता और बेटे ट्रेन की चपेट में आए,हुई मौत

‘फैम‍िली के साथ टाइम स्‍पेंट करने को बेकार बताया’
वीड‍ियो में वह यहीं नहीं रुके और उन्‍होंने फैम‍िली के साथ टाइम स्‍पेंट करने को बेकार बताया। उन्‍होंने कहा आप घर पर बैठकर क्या करते हो? आप कितनी देर तक घर पर पत्‍नी को घूर सकते हैं? पत्‍न‍ियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस पहुंचो और काम करना शुरू कर दो। एलएंडटी चेयरमैन की तरफ से कहा गया था क‍ि कर्मचारियों को सप्ताह मं 90 घंटे काम करना चाहिए। इस बात का लोगों की तरफ से जमकर व‍िरोध क‍िया गया।

लोगों ने उनके इस बयान को महिलाओं के खिलाफ बताया। उनका यह बयान वर्क और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने पर फोकस नहीं करता। लोगों ने उनके इस बयान की तुलना इंफोस‍िस के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान से की। नारायण मूर्ति ने प‍िछले द‍िनों कहा था क‍ि युवाओं को हफ्ते में कम से कम 70 घंटे काम करना चाहिए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *