7 दिन बाद सूर्य करेंगे गोचर,इस राशि के लोग रहें सावधान;न करें लापरवाही

7 दिन बाद सूर्य करेंगे गोचर,इस राशि के लोग रहें सावधान;न करें लापरवाही
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वृष राशि वालों को सुख और आलस्य के दायरे को अच्छी तरह से समझना होगा। ध्यान रहे कि इस दौरान आपके द्वारा की गई कोई भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। किसी भी कीमत पर आपको अपने कार्यों को पेंडिंग नहीं छोड़ना है। 17 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक सूर्य का यह परिवर्तन आपके जीवन में नियमों को पुनर्गठित यानी रिऑर्गनाइज करने आ रहा है। आइए जानते हैं कि किन नियमों को अपनाकर आप सूर्य को प्रसन्न कर पाएंगे,जो आपके सुखों में बढ़ोतरी करेंगे।

वृष राशि के लोगों को अपने कार्य और नियमबद्धता से बॉस की गुड़ बुक में जगह बनानी होगी। जब बॉस आपके कार्यों को देख कर प्रसन्नता अनुभव करें और बोलें कि उस व्यक्ति में अच्छा और सकारात्मक बदलाव हुआ है। आपको इस बीच समस्या नहीं समाधान बनना है यानी आने वाली समस्याओं को सुलझाने का काम करना है।

कारोबारियों को एक बात समझनी होगी कि वह अपने व्यापारिक मामलों से संबंधित सरकारी कामकाज को पूरा रखें। सरकारी कामकाज में हीला-हवाली नुकसान कर सकती है। यदि आपके किसी से व्यक्तिगत तौर पर कर्ज ले रखा है, अथवा किसी सरकारी या गैर सरकारी वित्तीय संस्थान से लोन लिया है तो उसके भुगतान की प्रक्रिया अब शुरू कर देनी चाहिए, ताकि वह राशि कम होने लगे।

युवाओं को अपनी प्रगति और टारगेट पूरा करने के लिए पिता का सानिध्य बहुत ही अधिक लाभ देने वाला रहेगा,इसलिए जब भी समय मिले उनके साथ बैठें और मौका लगे तो सेवा भी करें। सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य दें। इसे एक महीने ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए नियम बनाकर करें तो आपको करियर में उन्नति होगी।

इसे भी पढ़े   शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित करने की तैयारी,fir में लिखा गया अपराधी

जहां तक घर परिवार का सवाल है। सुख-सुविधाओं में कमी रहेगी। ऐसे में कार्यों पर फोकस करना होगा। कूल माइंड रहना ही आपके लिए उचित रहेगा। घर-परिवार की छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना ठीक रहेगा,नहीं तो तनाव बढ़ सकता है। जमीन-जायदाद के मामले चल रहे हैं तो अभी उसमें अंतिम फैसला लेने के बजाय कुछ समय के लिए टालना चाहिए। इस राशि के जो लोग विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं,उन्हें नियमित रूप से दवाएं लेने के साथ ही परहेज करते रहना होगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *