NEET MDS पर आ गया ‘सुप्रीम फैसला’,जानिए नीट एमडीएस परीक्षा टलेगी या नहीं?

NEET MDS पर आ गया ‘सुप्रीम फैसला’,जानिए नीट एमडीएस परीक्षा टलेगी या नहीं?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एनईईटी एमडीएस 2024 एग्जाम डेट पर लेटेस्ट अपडेट आया है। नीट एमडीएस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने वाली बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने की। सीजेआई के साथ जस्टिस जेबी परदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने मामले को सुनकर NEET MDS पर फैसला सुनाया है। नीड एमडीएस कैंडिडेट्स की ओर से लगाई गई याचिका पर Supreme Court ने कहा कि इस मामले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए केंद्र सरकार ही उचित संस्था है। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश भी दिए।

नीट एमडीएस 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सीजेआई DY Chandrachud की बेंच ने कहा कि ‘कट ऑफ डेट बढ़ाते रहना हमारे लिए काफी मुश्किल है। सरकार इस मामले पर विचार कर रही है।’ लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा है कि सरकार नेशनल डेंटल कमीशन के आंकड़े देखकर मामले की गंभीरता को समझकर इसपर फैसला करने के लिए उचित संस्था है।

बेंच ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस मामले पर एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखे। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि ‘हमने इस मुद्दे पर अपना कोई विचार व्यक्त नहीं किया है। जो भी फैसला होगा वह पूरी तरह से सरकार का होगा।’

नीट एमडीएस मामला क्या है?
डेंटल पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET MDS 2024 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी कि नीट एमडीएस 2024 एग्जाम डेट जुलाई तक स्थगित किया जाए। साथ ही इंटर्नशिप की कटऑफ डेट भी एक्सटेंड की जाए। छात्रों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो करीब 25 हजार उम्मीदवार प्रभावित होंगे। इंटर्नशिप पूरी नहीं होने के कारण ये परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। क्योंकि इनकी मेडिकल/ डेंटल इंटर्नशिप नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा तय लास्ट डेट के बाद पूरी होने वाली है।
फिलहाल तय शेड्यूल के अनुसार नीट एमडीएस एग्जाम 2024 का आयोजन 18 मार्च को होना है। परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा नीट एमडीएस 2024 एप्लिकेशन 19 फरवरी तक भरवाया गया।

इसे भी पढ़े   सत्येंद्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया,जमानत पर सुनवाई कल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *