सुषमा सेठ की जवान नातिन का निधन,दिव्या सेठ शाह पर टूटा दुखों का पहाड़

सुषमा सेठ की जवान नातिन का निधन,दिव्या सेठ शाह पर टूटा दुखों का पहाड़
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दुरंगा,आर्टिकल 370, सिटी ऑफ ड्रीम्स से लेकर सर जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह ने जवाब बेटी को खो दिया है। कुछ समय पहले ही टी-सीरीज के कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हुआ था। अब दिव्या सेठ शाह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने फेसबुक पर बेटी की प्रेयर मीट से जुड़ा पोस्ट भी किया।

दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका का निधन 5 अगस्त को हुआ। उनकी मौत का कारण बना दिल का दौरा, जिसने उनकी जान छीन ली। परिवार ने मिहिका की याद में 8 अगस्त को प्रार्थन सभा भी रखी है। इसी को लेकर दिव्या सेठ ने पोस्ट किया है।

प्रेयर मीट
मिहिका की प्रेयर मीट 8 अगस्त शाम 4 बजे से 6 बजे तक है। ये सिंध कॉलोनी में क्लब हाउस में होगी जहां पूरा परिवार व करीबी शामिल होंगे। इस पोस्ट पर दिव्या के साथ उनके पति सिद्धार्थ शाह का नाम भी लिखा हुआ है।

सदमे में पूरा परिवार
जवाब बेटी के गुजर जाने के बाद परिवार सदमे में है। कुछ दिन पहले ही दिव्या ने बेटी के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की थी। जिसमें दिव्या, उनकी बेटी मिहिका और मां व सुषमा सेठ दिख रही हैं। ये फोटो 29 जुलाई को सामने आई थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि DNA ही सच्चाई है। बाकी सब मेहनत की देन है। मदरशिप को शुक्रिया।

मां भी मशहूर एक्ट्रेस
दिव्या सेठ शाह मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस सुषमा सेठ की बेटी हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। जिन्होंने जुनून से करियर की शुरुआत की। आगे चलकर तमाम टीवी शोज और फिल्मों में काम किया। वहीं दिव्या सेठ ने पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जिन्होंने जब वी मेट से लेकर आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए हैं।

इसे भी पढ़े   भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन लोग घायल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *