राजस्थान के दूदू में बड़ा सड़क हादसा,कार पर पलटा टैंकर,8 लोगों की गई जान

राजस्थान के दूदू में बड़ा सड़क हादसा,कार पर पलटा टैंकर,8 लोगों की गई जान
ख़बर को शेयर करे

राजस्थान। राजस्थान में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जयपुर से थोड़ी दूर पर दूदू-अजमेर मार्ग पर एक ट्रक कार पर पलट गया, जिससे गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जैसे ही इसकी जानकारी मिली, हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कर पाई। उस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों के शव बाहर निकाल पाई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई, जिसमें शव पूरी तरह फंस गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को दूदू राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

यह है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, दूदू थाना क्षेत्र के NH-48 पर रामनगर के पास तेज रफ्तार टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर बेकाबू होकर डिवाइडर कूदते हुए सामने से आ रही कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार लोग टैंकर के नीचे दब गए। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार मृतक फागी के रहने वाले थे।

विधायक ने जताया शोक
चूरू जिले की विधायक कृष्णा पूनियां ट्वीट करके शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि दूदू क्षेत्र रामनगर में एनएच- 48 पर हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर इस कठिन घड़ी में परिवारजनों को हिम्मत प्रदान करें। घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

खौफनाक तस्वीरें
कार पर टैंकर पलटने की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। टैंकर के नीचे आने से ऑल्टो गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि कार में बैठे लोगों की हालत क्या हुई होगी। पुलिस को गाड़ी से शवों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी है।

इसे भी पढ़े   मेरठ में जारी है किसानों की महापंचायत, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राकेश टिकैत; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *