ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान,पाकिस्तान से ‘महासंग्राम’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान,पाकिस्तान से ‘महासंग्राम’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50-ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। मेगा इवेंट के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। जब पिछली बार वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया में हुआ था तो एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था। करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस साल रोहित शर्मा एंड कंपनी उसी पल को दोहराकर देशवासियों को एक बार फिर झूमने का मौका देगी।

वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। टीम इंडिया अपने 2023 एकदिवसीय विश्व कप अभियान की शुरुआत चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

कब होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। पहले मैच में पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेगा इवेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। 1 लाख की क्षमता वाले इस ग्राउंड पर फाइनल देखने का मजा कुछ अलग ही होगा।

इस बीच उम्मीद है कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल की घोषणा करेगी। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, जहां 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था वहां इस बार दो में से एक सेमीफाइनल मैच होने की उम्मीद है। कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट और रायपुर सहित कुल 12 स्थानों पर टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे,जिसमें 10 देश शामिल हैं।

इसे भी पढ़े   कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल ने गरीब बच्चों,और महिलातों को कराई शॉपिंग

वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम?
बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वर्तमान में 2023 एशिया कप के मेजबानी अधिकारों के विवाद में उलझे हुए हैं। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने पर अपनी आपत्ति व्यक्त करने के बाद पीसीबी ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *