पोखरा में डूबने से किशोर की मौत
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था किशोर
जौनपुर। जौनपुर नगर के डोभी मोहल्ला निवासी एक किशोर की पोखरा में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। उक्त किशोर ननिहाल रहता था कल ही वह अपने घर आया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। डोभी मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय सऊद पुत्र अफसार मोहल्ले के निकट अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने गया। सऊद को गहरे पानी में डूबते देख साथ के लड़कों ने शोर मचाते मोहल्ले में पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी। मोहल्ले वालों के संग मौके पर पहुंचे परिजनन किशोर को पानी से निकाल कर शाहगंज एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। मृतक सऊद मात पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शोक संवेदना देने वालों को भारी भीड़ एकत्र हो गयी।