झोपड़ी मे आग लगने से दस वर्षीया मासूम सहित बकरियां व गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

झोपड़ी मे आग लगने से दस वर्षीया मासूम सहित बकरियां व गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत रघुनाथपुर भडेवर के मस्तीपुर मौजे में गुरुवार सुबह तड़के 5 बजे अलाव की चिंगारी से विक्षिप्त व्यक्ति प्रमोद पासी के रिहायसी झोपड़ी में आग लगने 10 वर्षीया मासूम सहित बकरियां व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।ठंड में लोग अपने घरों में सोए थे चिख पुकार सुनकर जब तक लोग पानी फेंक कर आग पर काबू पाना चाहा तब तक झोपड़ी में सो रही प्रमोद पासी की दस वर्षीया मासूम वर्षा और दस बकरियां आग में शोला बन गई।

प्रमोद पासी की पत्नी कौशल्या देवी किसी तरह अपने दो बेटे और बेटियों को नींद से जगा कर बाहर निकालने में कामयाब रही
जब तक दोबारा अपने मासूम को निकालने की कोशिश करती तब तक झोपड़ी आग का शोला बन गयी आग की तेज लपटो की वजह से लोग आग नहीं बुझा सके। परिजनों ने बताया कि इस भीषण आग में एक मासूम बच्ची वर्षा, सहित दस बकरियां और गृहस्थी का सारा सामान लोगों की आंखों के सामने जलकर राख हो गया। मृतक के पिता प्रमोद पासी काफी दिनों से मानसिक विक्षिप्त है।

मृतका की मां कौशल्या देवी बकरी पालन और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का जीविकोपार्जन चलाती थी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीओ चोभ सिंह,तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार राजीव रंजन, कोतवाल तारावती यादव, ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच कर खुले आसमान के नीचे आए परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और ठंड को देखते हुए तहसीलदार ने कंबल सहित राशन सामग्री तुरन्त उपलब्ध करायी । इस बारे में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े   'आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया हो एकजुट,नहीं हो कोई सुरक्षित पनाहगाह'बोले पीएम मोदी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *