6000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला सबसे सस्ता 5G फोन,नहीं मिलेगी ऐसी डील

6000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला सबसे सस्ता 5G फोन,नहीं मिलेगी ऐसी डील
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम हैं, तो आपको कुछ मामलों में समझौता करना पड़ सकता है। लेकिन अमेजन की ओर से सबसे कम कीमत में फीचर लोडेड स्मार्टफोन iQOO Z9x स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। फोन 6 जीबी रैम और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन को सबसे सस्ती कीमत में खरीदा जा सकेगा। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।

कीमत और ऑफर
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन का रिटेल प्राइस 18,998 रुपये है। फोन को अमेजन पर 24 फीसद छूट के साथ 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 11,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 1,449 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में फोन की इफेक्टिव कीमत करीब 13 हजार रुपये रह जाती है। फोन की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन 6.72 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 1000 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में IP64 सर्टिफिकेशन रेटिंग के साथ आता है। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 सपोर्ट दिया गया है। फोन में 2 साल एंड्रॉइड और 3 साल सिक्योरिटी सपोर्ट के साथ आता है। फोन 4nm बेस्ड Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 6000mAh अल्ट्रा स्लिम बैटरी दी गई है। साथ ही 44W फास्टचार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन को 30 मिनट में चार्ज करके 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। iQOO Z9x स्मार्टफोन 7.99mm थिकनेस के साथ आएगा।

इसे भी पढ़े   हर एक वोट जरूरी होता है…सियासी दलों के लिए क्यों जरूरी हुआ 'नारी शक्ति वंदन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *