हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को बिट्रेन की कोर्ट ने दी मंजूरी,लाया जाएगा भारत
नई दिल्ली। हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण पर भारत की जीत हुई है। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण की अनुमति दी है। संजय भंडारी को अब भारत लाया जाएगा।
संजय भंडारी पर आरोप है कि उसने कुछ डिफेंस डील में रिश्वत ली है। उसे यूपीए सरकार के दौरान किए गए हथियारों के सौदों के संबंध में विदेशी कंपनियों से कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान प्राप्त हुआ। दुबई में कई फर्मों में किए गए लेनदेन के रिकॉर्ड से ये पता चलता है।