हत्या कर खेत में फेंका युवक का शव, इलाके में सनसनी, मौके से पुलिस ने बरामद की ये चीजें
वाराणसी | डुबकियां गांव निवासी आदित्य सिंह गोलू सुबह खेत की ओर गया। सरकारी नलकूप के पास उसने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मौके पर एसीपी राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पहुंची।
रविवार शाम से ही था लापता
मृतक की शिनाख्त अभय राम (30) उर्फ चिंटू निवासी अकथा सारनाथ के रूप में हुई। वह मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, चिंटू रविवार शाम दोस्तों के साथ कहीं गया था। रात में घर नहीं लौटा। सुबह उसकी मौत की खबर आई। चिंटू के दो बेटे और पत्नी कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।