मातम में बदला मुंडन,सब्जी के कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

मातम में बदला मुंडन,सब्जी के कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत
ख़बर को शेयर करे

अमरोहा | उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मुंडन संस्कार अचानक मातम में बदल गया। दावत के लिए तैयर की गई सब्जी के गरम भगोने में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। 

ये मामला अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के करनपुर सुतारी गांव का है। भरत सिंह खड़गवंशी ने रविवार को अपने पांच साल के बेटे सुशील का गंगा घाट पर मुडन संस्कार करवाया था। इस खुशी के मौके पर उन्होंने दावत का कार्यक्रम रखा था। घर में खुशी का माहौल था। खाने के लिए दावत मनायी जा रही थी। इस दौरान हलवाइयों ने दाल तैयार होने पर गर्म भगोने को कमरे के अंदर बेड के बराबर रख दिया। 

जिस मासूम का मुंडन संस्कार हुआ था वह खेलते हुए बेड पर चढ़ गया। इस दौरान वह खेलते-खेलते दाल के गर्म भगोने में जा गिरा। इस पर मासूम बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। जहां उपचार को ले जाते वक्त रविवार रात मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक पांच साल का सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।  


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Samsung के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी! टूट गए सारे रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *