पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज,मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स
नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वर्ल्ड कप के बाद से टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच आज,23 नवंबर को खेला जाएगा। मैच से पहले जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स –
मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (23 नवंबर) को खेला जाएगा।
मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।
मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। इसके साथ ही डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे।