क्लासरूम में छात्रा को बंद कर गए; प्रधानाध्यापक निलंबित,2 घंटे तक कमरे में कैद थी

क्लासरूम में छात्रा को बंद कर गए; प्रधानाध्यापक निलंबित,2 घंटे तक कमरे में कैद थी
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। जौनपुर में क्लासरूम के अंदर छात्रा को बन्द कर घर जाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच में दोषी पाए जाने पर BSA गोरखनाथ पटेल ने कम्पोजिट विद्यालय फत्तूपुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। अगले आदेश तक स्कूल के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया है।

दरअसल, बदलापुर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद अध्यापकों ने कक्षा एक मे पढ़ने वाली प्रियंका (5) को क्लासरूम के अंदर होने के बावजूद ताला बंद कर दिया था। मासूम 2 घंटे तक चीखती-चिल्लाती रही। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह ताला तोड़कर बच्ची को निकाला गया था।

प्रधानाध्यापक रामसिंह को निलंबित किया गया है। वहीं, 7 सहायक अध्यापक उपेन्द्र सिंह, सुनील चतुर्वेदी, उषा यादव, राजकेशर यादव, विपुल पाल, मनीष यादव, आसमा परवीन और एक शिक्षा मित्र सविता उपाध्याय का वेतन रोका गया है।

रोते हुए बच्ची का वीडियो हुआ था वायरल
छुट्टी होने के बाद जब काफी देर तक बच्ची घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। स्कूल में पहुंचने पर बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब परिजन क्लासरूम के पास गए तो देखा बच्ची अंदर बन्द थी। इसी दौरान किसी ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

प्रधानाध्यापक निलंबित, सभी स्टाफ का वेतन रोका
इस संबंध में जौनपुर के BSA गोरखनाथ पटेल ने बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी थी। जांच में प्रधानाध्यापक समेत सभी स्टाफ दोषी पाए गए। बीएसए ने बताया कि प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए सभी स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़े   गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *