मैच शुरू होते ही चोटिल हुआ LSG का मैच विनर खिलाड़ी,दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसी ने वापसी की है। टॉस जीतकर फाफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच शुरू होते ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को बड़ा झटक लगा है।
ये मैच विनर हुआ चोटिल
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल मैच के दूसरे ओवर में ही चोटिल हो गए। दरअसल, वह फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए. चोट इतनी गंभीर थी कि वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, अभी उनकी चोट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि कुछ गंभीर स्थिति ना उत्पन्न हो। अगर चोट गंभीर निकली तो लखनऊ के लिए बड़ा झटका होगा।
RCB में इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला है। बता दें कि वह चोट के चलते अभी तक आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। अब वह पूरी तरह फिट होकर मैदान में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने इस मैच में उतरेंगे। इसके अलावा शाहबाज अहमद की जगह टीम में अनुज रावत को चुना गया है। लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।