बच्ची की निर्मम हत्या करने वाला मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार,पुलिस उपायुक्त ने कहा ये बातें, पढ़कर हो जाएंगे हैरान……….

बच्ची की निर्मम हत्या करने वाला मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार,पुलिस उपायुक्त ने  कहा ये बातें, पढ़कर हो जाएंगे हैरान……….
ख़बर को शेयर करे

मासूम की हत्या करने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद

वाराणसी । मुखबिर की सूचना पर 8 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या करने वाला अपराधी को रामनगर पुलिस,एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया। जिसको लेकर गुरुवार को चेतगंज स्थित कार्यालय पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल ने प्रेसवार्ता के माध्यम से खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि यह धारा-103 (1) / 238 बी.एन.एस. से संबंधित को मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त इरशाद निवासी ग्राम सुजाबाद को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा 315 बोर और एक पत्थर डोमरी घाट के पास से बरामद हुआ। जहां स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बुधवार की रात थाना प्रभारी एवं एसओजी टीम भ्रमण कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि जो बच्ची की हत्या करके स्कूल में फेंका था। वह अभियुक्त डोमरी में गंगा किनारे मौजूद है। जब पुलिस पहुंची तो अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त पूछताछ में बताया कि बुधवार को मोहल्ले की रहने वाली माहिरा को बुरी नीयत से रात में दुकान से घर जा रही थी तो सन्नाटा देख उसे पकड़कर खींचना और दुष्कर्म करने में असफल होने पर पहले बच्ची का गला घोंटा और फिर पत्थर से दो- तीन बार सिर कूचकर मार दिया और एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर प्राइमरी स्कूल के अंदर बाउंड्री में फेंक दिया था।
जहाँ पुलिस उपायुक्त ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम से पुरस्कृत किया।

इसे भी पढ़े   पिता के साथ पूर्वजों का पिंडदान करने आया युवक गंगा में डूबा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *