अनियंत्रित होकर पिकअप चालक ने 11000 के पोल में मारी टक्कर बाल बाल बचा चालक
मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार मे गुरुवार की बीती रात को घोरावल की तरफ से आ रहा पिकअप चालक अनियंत्रित होकर कलवारी पेट्रोल पंप के पास 11000 के पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर होने से बिजली का पोल तीन खंड में टूटा गया संजोग अच्छा था कि पिकअप में तार नहीं सटा नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर इतना तेज था कि पोल टूटकर पिकअप के ऊपर गिर गया।मौके पर ग्रामीण भी जुट गए ग्रामीणों की सूचना पर बिजली की सप्लाई बंद कराया गया। बिजली का सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात को 11:30 बजे के लगभग पिकअप चालक ने पोल में टक्कर मारा है। पिकअप चालक ने पोल को हटवाकर पिकअप लेकर अपने घर चला गया। बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र में रात से ही बिजली की सप्लाई बंद हो गई है। बिजली की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में पानी भरने के लिए परेशानियां झेलनी पड़ रही है।ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर नया पोल लगाने में जुटे हैं। इस संबंध में गुरुदेव नगर जेई अवधेश कुमार ने बताया कि रात में कोई पिकअप वाला पोल में टक्कर मारने की वजह से पोल टूट गया था दूसरा पोल लगा दिया गया है कुछ देर बाद बिजली की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।