देश के प्रथम राष्ट्रपति किए गए याद, मनाई जयंती – अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, पदचिन्हों पर चलने की ली सीख
– देश के प्रथम राष्ट्रपति किए गए याद, मनाई जयंती
– अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, पदचिन्हों पर चलने की ली सीखः
सोनभद्र। कचहरी परिसर राबर्ट्सगंज में शनिवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया। सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार चौबे एवं पूर्व महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी को माल्यार्पण किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एड. पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्म हुआ था। वह एक प्रख्यात अधिवक्ता थे। इसी कारण 3 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि अधिवक्ता समाज का विशिष्ट व्यक्ति होता है। जो अपने विवेक और बौद्धिक कुशलता से विभिन्न समाजों का नेतृत्व करने में पारंगत होता है। पूर्व महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के एड. अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि अधिवक्ताओं ने पीड़ितों, वंचितों एवं वादकारियों को सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । महात्मा गांधी से लेकर बीआर अम्बेडकर, सरदार पटेल तक वकालत के पेशे से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले रहे हैं। एडवोकेट सत्यप्रकाश कुशवाहा, चौधरी कोमल सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, शारदा प्रसाद मौर्या, अरुण कुमार सिंघल, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, वीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।