बढ़त पर बंद शेयर बाजार,सेंसेक्स 61300 के पास क्लोज,निफ्टी 18,000 के ऊपर रहा

बढ़त पर बंद शेयर बाजार,सेंसेक्स 61300 के पास क्लोज,निफ्टी 18,000 के ऊपर रहा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत तो आज गिरावट के साथ हुई थी पर दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट में तेजी लौटी। बाजार बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं।

बंद हुआ शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 242.83 अंकों की उछाल के साथ 0.40 फीसदी चढ़कर 61275 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 86 अंक चढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा है।

बैंक निफ्टी किन स्तरों पर बंद हुआ
बैंक निफ्टी में आज थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और ये 82.70 अंक या 0.20 फीसदी चढ़कर 41731 के लेवल पर बंद हुआ है।

किन सेक्टर्स में रही तेजी,कौन से सेक्टर्स चढ़े
आज एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के चढ़ने वाले सेक्टर्स को देखें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया,मेटल,पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में आज बढ़त दर्ज की गई है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 249 जोड़ों ने की शादी,डीएम समेत प्रशासनिक अफसरों ने दिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *