दुल्हन के दरवाजे नहीं पहुंची बारात,शादी टूटने का कारण जान हैरान रह जाएंगे

दुल्हन के दरवाजे नहीं पहुंची बारात,शादी टूटने का कारण जान हैरान रह जाएंगे
ख़बर को शेयर करे

तेलंगाना। तेलंगाना में शादी तोड़ने की एक खबर सामने आई है, जिसका कारण जान आप हैरान रह जाएंगे। दूल्हे ने शादी तोड़ने को लेकर जो कारण बताया है, उसे जान आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि समाज में आज भी ऐसी सोच कायम है। दरअसल दूल्हे को दहेज में मिल रहा फर्नीचर इस रिश्ते के टूटने का कारण बना है। पुलिस ने मामले को लेकर दुल्हन पक्ष की ओर से मिली शिकायत के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित दुल्हन पक्ष ने पुलिस में शादी तोड़े जाने और दहेज के लिए परेशान किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके माता-पिता पर दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश के साथ मामले की जांच कर रही है।

फर्नीचर को लेकर दूल्हे ने तोड़ी शादी
दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि दूल्हे और उसके परिवार की तरफ से दहेज में कथित तौर पर ‘पुराना’ फर्नीचर दिए जाने नाराज होकर शादी तोड़ दी। दूल्हा बस चालक के तौर पर काम करता है। बताया जा रहा है कि रविवार को उसकी बारात जानी थी, लड़की के घर पर इसे लेकर तैयारियां पूरी थीं, लेकिन वह बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन के पिता की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दुल्हन के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि जब वह उनके घर गया तो दूल्हे के माता-पिता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लड़की के पिता ने कहा, “उन्होंने कहा कि उन्होंने जो सामान मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था। उन्होंने आने से मना कर दिया। मैंने शादी के लिए दावत की व्यवस्था की थी और सभी रिश्तेदारों एवं मेहमानों को आमंत्रित किया था,लेकिन दूल्हा समारोह में नहीं आया।”

इसे भी पढ़े   सैमसन से गुस्साए इयन बिशप और डेनियल विटोरी,कहा 'बर्बाद कर रहे हैं…'

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कहा कि दूल्हे के परिवार को दहेज के रूप में अन्य सामान के साथ फर्नीचर मिलने की उम्मीद थी,लेकिन दुल्हन के परिवार ने कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया फर्नीचर दिया,जिसे दूल्हे के परिवार ने अस्वीकार कर दिया और शादी के दिन दूल्हा नहीं आया। पुलिस ने कहा कि IPC और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *