जमीन गिरवी रख अखाड़ा बनाने वाले वाराणसी के पहलवान ने पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

जमीन गिरवी रख अखाड़ा बनाने वाले वाराणसी के पहलवान ने पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | जिले के सेवापुरी विकासखंड अंतर्गत अदमापुर महनाग गांव में अपनी कृषि योग्य भूमि को गिरवी रखकर पहलवानों के लिए अखाड़ा बनवाने वाले पहलवान सूबेदार यादव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

सूबेदार यादव ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को न्याय देने के लिए सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

सुबेदार ने यह भी लिखा है कि पहलवानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वह अपने गांव में अपनी कृषि योग्य भूमि को गिरवी रख दिया और मिले हुए पैसों से पहलवानों के लिए अखाड़ा बनवा दिया।

गांव में अखाड़ा बनवाने के पीछे सूबेदार यादव का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पहलवानों और खिलाड़ियों को परेशान ना होना पड़े। उसने कहा कि एक आद आदमी इस तरीके से पहलवानों के प्रति विचार रखता है तो देश के प्रधानमंत्री को भी पहलवानों के साथ न्‍याय करना चाहिए।

उसने कहा कि विदेश में कुश्ती लड़ने और अन्य खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद खिलाड़ी और पहलवान केवल अपना ही नहीं बल्‍कि देश का भी नाम रोशन करते हैं। ऐसे में पहलवानों का यौन शोषण किया जा रहा है और पहलवानों के विरोध के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

सूबेदार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि आरोपी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार करते हुए पहलवानों के साथ अन्याय किया जाए। सूबेदार ने यह भी कहा कि यदि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वह वाराणसी के पहलवानों संग वाराणसी में ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ के लिए बाध्य होंगे।

इसे भी पढ़े   Javed Akhtar और Gulzar ने फैन से मुलाकात की एक घटना को याद करते हुए खूब लगाए ठहाके

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *