Wednesday, May 31, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंबीमारी की एंट्री रोकने के लिए घर पर होने चाहिए ये 5...

बीमारी की एंट्री रोकने के लिए घर पर होने चाहिए ये 5 मेडिकल इक्विपमेंट

नई दिल्ली। अक्सर आप सभी ने यह देखा होगा कि हम भविष्य को लेकर तैयारियां करते हैं। फिर चाहे ये व्यवसाय हो, पढ़ाई हो, इन्वेस्टमेंट हो या कोई दूसरी चीज। फ्यूचर को लेकर हर व्यक्ति कुछ न कुछ प्लान जरूर करता है। आने वाले 10 दिन, 1 महीना, 1 साल के लिए हम कुछ न कुछ प्लानिंग जरूर करते हैं। प्लानिंग व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से की जाती है। हम लंबे अंतराल में होने वाली चीजों के लिए तो प्लानिंग जरूर करते हैं लेकिन, इस दौरान हम उन चीजों के लिए तैयार नहीं रहते जो अचानक में में हमारे साथ हो सकती हैं।

जी हां, ऐसे बहुत कम लोग हैं जो परिवार में आने वाली किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार हो। यदि हम पहले से ही तकनीकी रूप से मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयार रहे तो समय आने पर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पांच ऐसे मेडिकल इक्विपमेंट के बारे में बताने वाले हैं जो हर व्यक्ति के घर में जरूर होने चाहिए. दूसरी भाषा में कहें तो ये इक्विपमेंट किसी बड़ी मेडिकल एमरजैंसी से पहले आपको अलर्ट कर सकते हैं और आपकी जिंदगी बचा सकते हैं।

फर्स्ट एड बॉक्स क्यों है जरूरी
हर व्यक्ति के घर में फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को फर्स्ट एड देने आना चाहिए। फर्स्ट एड के अलावा आपके घर में वेट मशीन, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर भी जरूर होना चाहिए। ये सभी इक्विपमेंट किसी बड़ी बीमारी को रोकने और इमरजेंसी से निपटने में कारगर साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े   ली कियांग कौन हैं, जिन्होंने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img