Homeराज्य की खबरेंअगले हफ्ते ये आईपीओ बाजार में देंगे दस्तक,निवेशकों को यहां मिलेगा पैसा...

अगले हफ्ते ये आईपीओ बाजार में देंगे दस्तक,निवेशकों को यहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका

नई दिल्ली। आईपीओ बाजार में इस साल भी रौनक रहने वाली है क्योंकि 57 के करीब एसएमई के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स प्राइमरी बाजार में आने वाले हैं। इनके अलावा छह मेनलाइन कंपनियों के आईपीओ भी बाजार में आने वाले हैं। इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ 4300 करोड़ रुपये का रहा है। इनके अलावा कुछ और कंपनियों ने भी अपने डीआरएचपी जमा कर दिए हैं और जल्द इनकी एंट्री शेयर बाजार में होने वाली है।

मई 5 से मई 9 के बीच के कारोबारी हफ्ते में इन कंपनियों के आईपीओ देंगे दस्तक
एक मेनबोर्ड कंपनी और एक एसएमएई कंपनी के आईपीओ की बाजार में एंट्री इसी हफ्ते होने वाली है जिसके बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं।

IKIO Lighting IPO 6 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 जून को बंद होगा। 607 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों के साथ बाजार में आएगा और इसमें 90 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाएंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एंकर इंवेस्टर्स के लिए इसकी बोली की प्रक्रिया 5 जून से ओपन होगी। इसका लॉट साइज 52 शेयरों का होगा और रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए शेयरों की बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होने की उम्मीद है और इसके बाद 16 जून को बीएसई और एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

सोनाली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ की बात करें तो ये 7 जून 2023 को खुलेगा और 9 जून 2023 को बंद होगा। आईपीओ में 9.44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू लाया जा रहा है और इसके प्रत्येक शेयर की कीमत 30 रुपये की है और इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर की है। इसके लॉट साइज 4000 शेयरों का है और इसके जरिए निवेशक 1.20 लाख रुपये का कुल निवेश कर पाएंगे। इस कंपनी के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 14 जून को हो पाएगा और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 19 जून को होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े   केएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार,हार के बाद भरना होगा जुर्माना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img