Monday, October 2, 2023
spot_img
Homecrime news हीरोइन बनाने का झांसा देकर करते थे ये काम, दंपती सहित तीन...

 हीरोइन बनाने का झांसा देकर करते थे ये काम, दंपती सहित तीन गिरफ्तार, दो किशोरियां बरामद

वाराणसी | वाराणसी में नाबालिग लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर आर्केस्ट्रा संचालकों को बेचने वाले दंपती सहित तीन लोगों को रोहनिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान परमानंदपुर के चंदन सोनकर व उसकी पत्नी राधा सोनकर और मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी राजू सोनकर के तौर पर हुई है। तीनों के पास से पुलिस ने दो किशोरियां बरामद की है।

रोहनिया क्षेत्र के एक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली केशरीपुर और भुल्लनपुर की दो छात्राएं बीते 19 अप्रैल को घर से निकलीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। केशरीपुर की छात्रा ने अपने घर पर चिट्ठी छोड़ी थी कि अब कुछ बन कर ही लौटेंगे, मां परेशान मत होना। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा तो परिजनों ने रोहनिया थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात दरोगा लक्षीराम चौबे, विद्यासागर व किरन यादव की टीम गश्त पर निकली थी। रात 12:15 बजे के लगभग मिल्की चक मोड़ पर दो लड़कियों और एक महिला के साथ दो पुरुषों को देख कर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की। दोनों वही लड़कियां थीं जो 19 अप्रैल से घर से गायब थीं। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों लड़कियों के गायब होने की गुत्थी सुलझी।

सोशल मीडिया के माध्यम से करते थे संपर्क

पुलिस की पूछताछ में दंपती सहित तीनों आरोपियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देते थे। जो उनके झांसे में आ जाता था, उसका सौदा आर्केस्ट्रा संचालकों से करके उन्हें सौंप देते थे। बरामद दोनों लड़कियां भी उनके झांसे में आकर हीरोइन बनने आई थीं। वाराणसी में आर्केस्ट्रा संचालकों से दोनों को सौंपने के लिए बात की गई, लेकिन सौदा तय नहीं हो पाया। इसीलिए दोनों लड़कियों को लेकर तीनों मिर्जापुर जाने के लिए मिल्कीचक मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस आ गई और तीनों पकड़े गए।

इसे भी पढ़े   पांच हजार एक सौ दीयों से जगमग हुआ काशी तमिल संगमम स्थल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img