Homeब्रेकिंग न्यूज़चोरों को पुलिस का डर नहीं आभूषण की दुकान में चोरी

चोरों को पुलिस का डर नहीं आभूषण की दुकान में चोरी

वाराणसी(जनवार्ता)। शहर में एक ओर प्रशासन अपनी मुस्तैदी दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो गस्त देते समय वायरल कराता है। वहीं दूसरी ओर शहर में पुलिस नही बल्कि चोर मुस्तैद हैं। लगातार विभिन्न इलाकों में मकानो एवं दुकानों को चोर निशाना बनाते जा रहे हैं बावजूद इसके पुलिस खुद की पीठ थपथपाने में जुटी हुई है। कुछ ऐसा ही मामला चितईपुर चुनार मार्ग का है।

जहां बीती रात चोरों ने सद्गुरु अलंकार मंदिर दुकान को खंगाल डाला। मौके पर पुलिस पहुंचकर अपनी पुरानी परंपरा (जांच पड़ताल) निभाने में जुटी हुई है। भुक्तभोगी का कहना है कि चोरी कितने की हुई है अभी बताना ठीक नही होगा जबतक की लिखा पढ़ी ना हो जाए। चोरी की खबर से आसपास के लोगों की दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करती है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित और पुलिस दोनों ही घटना स्थल पर पहुँचकर लिखा पढ़ी में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़े   शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने ससुराल किया ऐसा काम,दूल्हे के उड़ गए होश;सोच में पड़े सास-ससुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img