चोरों ने दो मकानो के पीछे से खिड़की काटकर लाखों के उड़ाए आभूषण

चोरों ने दो मकानो के पीछे से खिड़की काटकर लाखों के उड़ाए आभूषण
ख़बर को शेयर करे

रोहनिया। भदवर चौकी अंतर्गत जफराबाद गांव में एक ही रात दो घरों के खिड़की काटकर नगदी समेत लगभग 16 लाख रुपए पर चोरों ने साफ कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव दोनों के घर अगल-बगल है शनिवार की बीती रात में रोज की भांति सभी अपने-अपने घरों में सोने चले गये। जब सुबह हुआ तो देखा कि घर के पिछले हिस्से में लगी खिड़की कटी हुई थी। जिसे देखकर पीड़ितों द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक व एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि खिड़की काटकर कमरे में घूसकर कमरे में रखें दो अलमारी में से₹20000 नकदी समेत 15 लाख के हार, दो चेन सोने की ,चार चूड़ी, एक जोड़ी कंगन ,सात अंगूठी इत्यादि आभूषण बीती रात में चोरी हो गयी। इसके साथ ही बगल के संजय श्रीवास्तव के मकान का भी पिछले हिस्से की खिड़की काटकर घर के अंदर दाखिल होकर 25000 रुपया नगद व दो जोड़ी पायल चोर उठा ले गये।वही घर से कुछ दूर एक बैग फेंका हुआ मिला पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   हाई वोल्टेज करेंट के संपर्क में आने से बाइक सवार दो लोग झुलस गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *