इस जानवर ने मचाया आतंक, घर से निकलने में डर रहे लोग

इस जानवर ने मचाया आतंक, घर से निकलने में डर रहे लोग
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी (जनवार्ता)। स्मार्ट सिटी में बंदरों का आतंक कुछ इस कदर है कि लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर कॉलोनी की। जहाँ पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उनके शिकार बनते जा रहे है। कभी इनके हाथों की झोला छीन लेते तो कभी काट लेते और घरों में घुसकर आतंक मचा रहे है। अब कॉलोनीवासी अपने घरों से निकलने में डर रहे है। क्योंकि कुछ लोग बन्दर के काटने से घायल हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है। यह घटना के बाद लगातार कॉलोनीवासी वन विभाग और नगर निगम से शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बन्दरो का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यह बंदर 20-25 की संख्या में झुंड बनाकर किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। कई लोग इनके काटने के कारण घायल भी हो गए हैं। अगर जल्द ही कोई उपाय नहीं किया गया तो बड़ी घटना हो सकती है। इसको तों बंदर कॉलोनी घोषित कर देना चाहिए।शहर में कुछ ना कुछ चलता एवं बनता रहता है। कभी मुँह नोचवा तो कभी चोटी कटवा और अब बन्दरो का आतंक देखा जा रहा है। इस मामले पर जब जनवार्ता की टीम ने वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी दिवाकर दुबे से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह मामला नगर निगम का है। मेरे विभाग का नहीं है। उसके बाद जब टीम ने नगर निगम के जिम्मेदारों के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन उठाना या यूं कहें अपनी जिम्मेदारियां का परिचय नहीं दिया।

इसे भी पढ़े   बोकारो स्टील प्लांट में लगी भीषण आग,5 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,करोड़ों का नुकसान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *