‘ये दूसरी बार कृष्णैया की हत्या…’,आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बरसे ओवैसी

‘ये दूसरी बार कृष्णैया की हत्या…’,आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बरसे ओवैसी
ख़बर को शेयर करे

बिहार। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ये दूसरी बार कृष्णैया की हत्या है। इस मामले में बिहार की आईएएस असोसिएशन चुप है। उन्होंने पूछा कि क्या उस समय लालू यादव की सरकार नहीं थी क्या उन्होंने उनकी पत्नी से मुलाक़ात नहीं की थी। अब कौन सा आईएएस अधिकारी बिहार में जान जोखिम में डालेगा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 5 दिसंबर 1994 को एक दलित आईएएस की हत्या की गई, जब वह महज 37 साल का था। उन्होंने कहा कि आखिर अब कौन सा आईएएस अधिकारी बिहार में जान जोखिम में डालेगा। कृष्णैया ने मजदूरी कर पढ़ाई की थी। उन्होंने कहा कि वह कृष्णैया के परिवार के साथ हैं और ये भी उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर इस मामले को लेकर सोचा जाएगा।

गैंगस्टर से राजनेता बने नेता कि रिहाई पर उठे सवाल
दरअसल, बिहार सरकार को जेल नियमावली में बदलाव करने और गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर ओवैसी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या एक बार फिर बिहार में सनलाइट या रणवीर सेना आने वाली है क्या?

‘सियासी फायदे के लिए कर रहे ऐसा काम’
ऐसे कदम केवल सियासी फायदे के लिए उठाए जा रहे हैं। पहले बीजेपी सरकार ने बिलकिस के साथ रेप करने वालों को रिहा किया था अब बिहार सरकार ने एक और दोषी को रिहा कर दिया है। ये कौन सा सामाजिक न्यान है। जब बिलकिस बानो के साथ रेप करने वाले दोषियों को छोड़ा गया था तब बीजेपी का कोई भी नेता उनके विरोध में नहीं था।

इसे भी पढ़े   इनकम टैक्स विभाग में 291 पदों पर निकली भर्ती,ऐसे करें अप्लाई

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *