Updated on 22/April/2022 10:01:46 AM
वाराणसी। थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति को पैसे की लेनदेन के विवाद में मनबढ़ों ने जान से मारने की धमकी दी है। शशिकांत पांडेय ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी दीलीप मिश्रा से कुछ वर्ष पहले चार लाख रुपए उधार लिये थे। आरोप है कि बीते 24 मार्च को पैसा वापस न करने पर दीलीप और उसके एक सहयोगी सुनील सिंह ने जबरदस्ती सात लाख रुपए का चेक कटवाकर ले लिया। शशिकांत ने जब उधारी के पैसे काटकर शेष पैसा वापस करने के लिए कहा तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।