लखनऊ की होटल लेवाना अग्निकांड में मालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ की होटल लेवाना अग्निकांड में मालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। लेवाना होटल में अग्निकांड के आरोपित राहुल और रोहित अग्रवाल तथा महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव को पुलिस ने आखिरकार लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों से करीब 21 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पुलिस ने सिविल अस्पताल में तीनों का मेडिकल परीक्षण किया। 

पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे आरोपितों को उनके घर से हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपितों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पहले ही एफआइआर दर्ज कर ली थी। हालांकि, इसकी जानकारी सोमवार को किसी को नहीं दी गई। अधिकारी एफआईआर और आरोपितों के पकड़े जाने को लेकर कोई भी बयान देने से कतरा रहे थे। होटल लेवाना में सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे भीषण आग लग गई थी।

अग्निकांड में लखनऊ के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त को जांच सौंपी गई थी। मंडलायुक्त की प्रारंभिक जांच में लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई अफसर दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। मंगलवार को एक बार फिर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य संकलन किए। प्रथम दृष्टया होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   कैश,शराब और सोना! कर्नाटक चुनाव से पहले Freebies बांटने के लिए लाए थे 70 करोड़ और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *