हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

मऊ। थाना हलधरपुर अंतर्गत गहनी गांव में सोमवार को जमीनी विवाद के दौरान सगे बड़े भाई एवं भतीजे द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर 48 वर्षीय देवेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में चौबीस घंटे के अंदर पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभी भी फौजी भतीजा समेत दो आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गांव में कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हुई हत्या को लेकर अभी भी गांव के लोगों में दहशत एवं खौफ का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की लापरवाही से लगातार हो रही हत्या को लेकर ग्रामीण काफी दहशत में भी हैं।

जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहनी गांव निवासी 48 वर्षीय देवेन्द्र सिंह अपनी पत्नी सीनू सिंह एवं 17 वर्षीय पुत्री सोनाली एवं 8 वर्षीय पुत्र सन्नी के साथ मुम्बई में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। लेकिन छोटे भाई विनोद सिंह से काफी दिनों से जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चलता था। जमीन बंटवारे को लेकर ही कुछ दिनों पहले देवेन्द्र सिंह परिवार के सदस्यों के साथ घर पर आया हुआ था। लेकिन बंटवारे के विवाद को लेकर ही सगे बड़े भाई विनोद सिंह अपने पुत्र शुभम के साथ मिलकर छोटे भाई देवेन्द्र सिंह के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार करके नृशंस हत्या कर दिए थे। हत्या की घटना को लेकर मृतका की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम अब तक तीन आरोपितों विनोद सिंह पुत्र बब्बन सिंह, संगीता पत्नी विनोद सिंह, पूजा पुत्री विनोद सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अभी भी दो आरोपित फौजी शुभम सिंह एवं उसकी पत्नी बेबी सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जमीनी विवाद को लेकर हो रही हत्या की घटना से गांव में काफी दहशत हैं। जबकि पुलिस टीम द्वारा राजस्व के मामले को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस की लापरवाही के कारण ही भूमि विवाद को लेकर हत्या की घटनाएं घटित हो रहा है।

इसे भी पढ़े   राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फेडरल असेंबली में संबोधन,कहा-यूक्रेन को नया सीरिया बनाना चाहता है अमेरिका

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *