1 ओवर में 17 गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड,उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाज एक ओवर में 6 लीगल गेंद फेंकता है। इन 6 गेंदों के दौरान अगर कोई गेंद वाइड या नो बॉल हो जाती है तो गेंदबाज को फिर से वो गेंद फेंकनी होगी है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज ने अपना ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंद फेंक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। इस खिलाड़ी का नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
इस गेंदबाज ने 1 ओवर में 17 गेंद फेंकी
साल 2004 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में ये घटना घटी थी। पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कोलंबो में एशिया कप 2004 के एक ओवर में 17 गेंदे फेंकी थी। शमी ने तब एक ओवर में 6 लीगल के साथ 7 वाइड बॉल और 4 नो बॉल फेंकी थी। आज भी ये वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे ओवर के रूप में दर्ज है। इस ओवर में उन्होंने कुल 22 रन दिए थे।
एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने के रिकॉर्ड की बता करे तो,न्यूजीलैंड के रॉबर्ट वेंस के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड है,उन्होंने घरेलू टेस्ट मैच के दौरान एक ओवर में 22 गेंद फेंकी थी।
टेस्ट क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर
कर्टली एम्ब्रोस की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में की जाती है। लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का सबसे खराब ओवर फेंका था। 1997 में हुए पर्थ टेस्ट में एम्ब्रोस ने टेस्ट मैचों का सबसे लंबा ओवर फेंका था। उन्होंने ओवर में 9 नो बॉल समेत कुल 15 गेंदें फेंकी थी।