दहेज में 20 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट

दहेज में 20 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने विवाहित महिला को दो बच्ची पैदा होना और दहेज में 20 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करने के मामले में ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ढालगर टोला निवासी बांकेलाल सेठ पुत्र राम नारायण सेठ ने अपनी पुत्री लवली सेठ का विवाह 7 मार्च 2018 में वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के गंगापुर निवासी मोहित कुमार सेठ के साथ किया था। लवली सोनी विदा होकर ससुराल गई और उसने दो बच्चियों को जन्म दिया। दो बच्ची के जन्म से ससुराल के लोग खुश नहीं थे। ससुराल वाले मायके वालों के 20 लख रुपए की मांग करने लगे। इस बीच कई बार लवली को दोनों बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया गया। लेकिन मायकेवालों समझा बुझा कर और कितनी रकम न देने की असमर्थता जताते हुए उसे फिर से पहुंचा देते थें। लेकिन ससुराल के लोग फिर उसे बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया। कुछ महीने से वह अपने मायके में थी कि 7 अगस्त को पति अपने परिजनों के साथ आया और फिर 20 लख रुपए की मांग करने लगा और लबली को मारा पीटा जिसका बचाओ आसपास के लोगों ने किया। लवली के पिता की तहरीर के आधार पर पति मोहित सेठ, सास ममता देवी, आनंद सेठ, रितु सोनी, मोहिनी उर्फ प्रीति सोनी निवासी गंगापुर थाना रोहनिया के खिलाफ कई धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक आरती सिंह को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

इसे भी पढ़े   'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाकर विदेशी छात्रों ने मचाई धूम,दिखी भारतीय संस्कृति की अनोखी झलक

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *