ऑस्कर की रेस से बाहर हुई टोविनो थॉमस की फिल्म ‘2018’,डायरेक्टर जूड एंथनी हुए इमोशनल,मांगी माफी

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई टोविनो थॉमस की फिल्म ‘2018’,डायरेक्टर जूड एंथनी हुए इमोशनल,मांगी माफी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ऑस्कर से आखिरी उम्मीद टूट चुकी है। जी हां,मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर भी भावुक हो गए और इमोशनल पोस्ट लिखा। इस फिल्म के लीड रोल में टोविनो थॉमस थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में भारत की ओर से भेजी गयी मलयालम फिल्म ‘2018 : एवरीवन इज ए हीरो’ एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गयी है। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’(एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गयीं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। वहीं, इस मौके पर डायरेक्टर ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

ऑस्कर के अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटगरी में 88 देशों की फिल्में भेजी गयी थी। चुनी गयी फिल्मों को वोटिंग करने के बाद अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। मलयाली एक्टर टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली ‘2018’ को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था। यह फिल्म 2018 में केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है।

डायरेक्टर का टूटा दिल
फिल्म के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने फैंस से माफी मांगी कि वह ऑस्कर जीतने में फेल हो गए। वह लिखते हैं,’हर किसी का शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। मगर अफसोस की बात है कि हमारी फिल्म ‘2018- एवरीवन इज ए हीरो’ दुनिया भर की 88 अंतरराष्ट्रीय भाषा की फिल्मों में से आखिरी 15 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है। आप सभी को निराश करने के लिए मैं अपने सभी फैंस और समर्थकों से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। फिर भी, इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक सपने जैसी जर्नी रही है। इस जर्नी को मैं हमेशा हमेशा याद रखूंगा।’

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में दो बच्चों की मां पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने कि जिद्द पर अड़ी

बॉक्स ऑफिस पर धूम
फिल्म निर्माताओं के अनुसार,इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की,जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। मगर अब इस फिल्म का ऑस्कर जीतने का सपना टूट चुका है।

पिछले साल दो अवॉर्ड जीते
पिछले साल दो भारतीय फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वहीं पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में गुजराती फिल्म ‘‘छेलो शो’ अंतिम पांच नॉमिनेशन में भी जगह नहीं बना पायी थी।

हिट हुई बॉलीवुड और साउथ की जोड़ी,शाहरुख और रणबीर के बाद अब सलमान-अक्षय भी करेंगे साउथ डायरेक्टर संग फिल्में
‘डंकी’ फर्स्‍ट रिएक्‍शन:शाहरुख की फिल्‍म देख क्‍या बोली पब्‍ल‍िक,जानिए कैसी है राजू हिरानी की फिल्‍म

कब है ऑस्कर अवॉर्ड
लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है। जहां दुनियाभर के सिनेमा को नवाजा जाएगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *