गोरखपुर-बढ़नी रूट पर अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें, हमसफर एक्सप्रेस को किया रवाना

गोरखपुर-बढ़नी रूट पर अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें, हमसफर एक्सप्रेस को किया रवाना
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर | सुभागपुर-पचपेड़वा रेल रूट के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी गई है। इस रूट पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस चलाई गई। बुधवार से इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएंगी।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को स्पीड ट्रायल किया था। मानक पर सही पाए जाने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचलन को मंजूरी दे दी गई। इस रूट पर चलने वाली 11 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी व मालगाड़ियों के विद्युत इंजन से चलने पर डीजल की खपत में प्रतिवर्ष 8000 किलो लीटर की कमी आएगी। इस पर व्यय होने वाले 85 करोड़ रुपये रेल राजस्व की बचत होगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, विद्युत लोको के चलने से डीजल की बचत के साथ ट्रेनों की गति बढ़ेगी। पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इसके अलावा सभी रेलवे स्टेशनों को 24 घंटे पॉवर सप्लाई मिलती रहेगी। सिग्नल एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए अतिरिक्त विद्युत जेनरेटर का उपयोग कम होने से डीजल की बचत होगी।

ये ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी
12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 22 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 21 फरवरी, 2023 से गोंडा से चलाई जाएगी।
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 23 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 25 फरवरी, 2023 से गोंडा से चलाई जाएगी।
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 01 मार्च, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 24 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 25 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 23 फरवरी, 2023 से गोंडा से चलाई जाएगी।
22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 23 फरवरी, 2023 से बलरामपुर से चलाई जाएगी।
22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 27 फरवरी, 2023 से गोंडा से चलाई जाएगी।
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 28 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15707 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 22 फरवरी, 2023 से गोंडा से चलाई जाएगी।
15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 23 फरवरी, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 05 मार्च, 2023 से लखनऊ से चलाई जाएगी।
15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 04 मार्च, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 05 मार्च, 2023 से गोरखपुर से चलाई जाएगी।
15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 05 मार्च, 2023 से ऐशबाग से चलाई जाएगी।
15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 04 मार्च, 2023 से नकहा जंगल से चलाई जाएगी।
15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस विद्युत इंजन से 05 मार्च, 2023 से गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़े   Gorakhpur: गोरखपुर में पुलिस और रोडवेज कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *