श्रद्धेय नेता जी को माँ गंगा के तट पर श्रद्धांजलि

ख़बर को शेयर करे

समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन पर वाराणसी में शुक्रवार को सपा के सभी इकाईयों के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। सपा महानगर और जिलाध्यक्ष इकाई की ओर से शुक्रवार सुबह अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई। 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि नेताजी गरीबों और दलितों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी सिंह ने कहा कि पार्टी संरक्षक स्व. नेताजी गरीबों, युवाओं और अल्पसंख्यकों की आवाज थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा ध्यान रखते थे। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री पद की सफर तय करने वाले नेताजी की जीवन सादा जीवन उच्च विचार को संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को देता रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रदेश महासचिव रामअधार शर्मा, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड, आनंद मौर्य, जितेन्द्र यादव, पूजा यादव, किशन दिक्षित, अशफाक अहमद डब्लू आदि मौजूद रहे।  

सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रविकांत विश्वकर्मा ने पार्टी सदस्यों के साथ दशाश्वमेध घाट गंगा में खड़े होकर स्वं मुलायम सिंह यादव को  श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पार्टी सदस्यों ने दीपदान कर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने युवाओं के लिए आदर्श बने रहेंगे उनके दिखाए मार्ग पर अनुसरण कर युवा विकास के पथ पर चलेंगे। श्रद्धांजलि में शंभू साहनी, संदीप मिश्र, रोनित केशरी, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, धीरज आदि शामिल रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सपा के महासचिव का बड़ा बयान कहा की मैनपुरी से डिंपल की होगी बड़ी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *