ट्रक चालक को दबंगों ने पीटा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर बाइक सवार दबंगो ट्रक चालक को पीट कर मरणासन्न कर दिया है। यह घटना बुधवार रात्रि लगभग 11 बजे रात की है। इसी थाना क्षेत्र के मुरादगंज निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राम श्री यादव को कुछ दबंग बड़ी ही बेरहमी से पीट रहें थें। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस के पहुंचते ही दबंग वहां से फरार हो गए। सिपाहियों द्वारा घायल ट्रक चालक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले आए। चालक के जेब में रखे रुपए मोबाइल फोन व आदि सामान सुरक्षित रहा। चिकित्सक के सामने पैसा और समान पुलिस को दिया गया है। सिपाहियों द्वारा घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।