सिगरा स्टेडियम की दीवार ढही, मलबे में दबकर दो कार, 10 स्कूटी और बाइक क्षतिग्रस्त

सिगरा स्टेडियम की दीवार ढही, मलबे में दबकर दो कार, 10 स्कूटी और बाइक क्षतिग्रस्त
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी| वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेडियम के पीछे की रिटेनिंग वॉल (दीवार) अचानक ढह गई। जद में आने से दो कार और 10 से अधिक बाइक और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और खेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहन स्थानीय लोगों के हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाउंड्रीवॉल के सहारे से अंदर की तरफ से गिट्टी रखी हुई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गिट्टी का दबाव दीवार नहीं झेल पाई और भरभराकर ढह गई। इस दौरान-किसी के पास न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। स्मार्ट सिटी के तहत सिगरा के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प हो रहा है। फिलहाल पहले चरण का कार्य जारी है।

स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथलिया ने बताया कि स्टेडियम के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। सोमवार सुबह ट्रकों से गिट्टी अनलोड की जा रही थी। उसी दौरान दीवार ढह गई। उन्होंने कहा कि हम लोग सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करवा रहे हैं। दीवार कमजोर होने और अनलोडिंग के समय गिट्टी के दबाव का अंदाजा न होने की वजह से यह घटना हुई। मलबे में दबकर कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मंडलायुक्त बोले- क्षतिग्रस्त वाहनों के बदले मिलेगा मुआवजा
स्कूटी और बाइक पर गिरी दीवार

वहीं मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई है। स्टेडियम की पुरानी दीवार वहां स्टोर गिट्टी का भार सहन न करने और ट्रक द्वारा नई गिट्टी डालने की वजह से ढह गई। इस दीवार को भी भविष्य में नई बनाया जाना है। दीवार ढहना मुख्य बिल्डिंग निर्माण कार्य से संबंधित नहीं है। इसमें क्षतिग्रस्त वाहनों के मुआवजे की प्रतिपूर्ति निर्माण कंपनी के द्वारा कराई जाएगी।

इसे भी पढ़े   बढ़ती रेल दुर्घटना से सदमे में यात्री,हर दूसरा चिंतित है कि सुरक्षित पहुंच पाएंगे या…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *