स्कूटी की बैटरी फटने से दो घायल
वाराणसी(जनवार्ता)। बरेका के आवासीय परिसर में क्वार्टर न. 551/जी मे गुरुवार की सुबह स्कूटी चार्ज करते समय धमाका होने से वहीं समीप में कार्य कर रहे दो प्लम्बर मजदूर घायल हो गये। जिन्हें इलाज हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरेका कर्मी सोमेश्वर दास के क्वार्टर में प्लम्बर पाइप का कार्य कर रहे थे उसी वक़्त समीप खड़ी स्कूटी जो कि चार्ज हो रही थी उसमें धमाके के साथ आग लग गयी जिससे समीप में कार्य कर रहे मजदूर महेंद्र राजभर 45 वर्ष तथा अतुल 18 वर्ष निवासी बेटावर थाना रोहनिया जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं घायल हो गए।तत्काल आसपास काम कर रहे मजदूर उन्हें बरेका के केंद्रीय हॉस्पिटल ले गए और उन्हें एडमिट कराया।